* 26 साल से फरार चल रहा रानीपोखरी का रहने वाला डॉक्टर, कैंट पुलिस ने दबोचा
* यूपी के पूर्व सीएम के निजी सहायक के जाली हस्ताक्षर से शस्त्र लाइसेंस लेने की कोशिश की थी
* हरियाणा के पलवल में एक अस्पताल में पीआरओ का काम कर रहा था
देहरादून, businessthought.page उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के निजी सहायक के जाली हस्ताक्षर कर शस्त्र लाइसेंस लेने की कोशिश के मामले में मूल रूप से रानीपोखरी के रहने वाले फरार डॉक्टर को पुलिस ने 26 साल बाद ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया।
कैंट थाने की पुलिस के मुताबिक वर्ष 1994 में अभियुक्त डाक्टर सुधीर उर्फ शान्ति स्वरुप तिवारी पुत्र स्व0 स्वरुप चन्द तिवारी निवासी 24 पण्डितवाड़ी थाना कैन्ट देहरादून स्थायी पता- ग्राम वनगई थाना रानीपोखरी देहरादून द्वारा शस्त्र लाईसेंस हेतु अपना प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी कार्यालय मे जमा कराया गया था।
पुलिस के अनुसार उनके द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश एनडी तिवारी के नीजी साहयक के हस्ताक्षर से लाईसेस दिये जाने के सम्बन्ध में एक संस्तुती पत्र दस्तावेजो के साथ लगाया गया था।
पुलिस जाँच में उक्त संस्तुती पत्र फर्जी पाया गया, जिसमें अभियुक्त द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री के निजी सहायक के जाली हस्ताक्षर किये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना कैन्ट पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना CBCID लखनऊ को सुपुर्द की गयी थी।
पुलिस ने बताया कि उक्त अभियोग में आरोप पत्र न्यायालय में किया गया था। अभियुक्त डा. सुधीर उर्फ शान्ति स्वरुप अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, जिसे वर्ष 1997 में माननीय न्यायालय ACJM द्वारा मफरुर घोषित किया गया था तथा वर्ष 2006 में अभियुक्त के ऊपर ईनाम घोषित किया गया था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
अभियुक्त डा0 सुधीर उर्फ शान्ति स्वरुप तिवारी पुत्र स्व. स्वरुप चन्द तिवारी निवासी 24 पण्डितवाड़ी थाना कैन्ट देहरादून स्थायी पता - ग्राम वनगई थाना रानीपोखरी देहरादून उम्र 59 वर्ष ।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह पूर्व में पण्डितवाड़ी में क्लिनीक चलाया करता था। परन्तु उक्त मुकदमा पंजीकृत होने के पश्चात गिरफ्तार होने के डर से वह यहॉ से फरार हो कर मेरठ चला गया।
मेरठ में लगभग 04 वर्षो तक वह इधर–उधर छुपता रहा उसके पश्चात वहॉ से सीधे परवल हरियाणा चला गया तथा वर्तमान में हरियाणा में अब्रेल चैरिटेबल अस्पताल बहरोला में पी0आर0ओ0 का कार्य कर रहा था।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 दीपक धारीवाल
2-का0 अमित कुमार SOG
3- का0 पंकज SOG
4- का0 आशीष शर्मा SOG