एक सुनार की दुकान में शुक्रवार की दोपहर बदमाश घुसे। हाथों को सैनिटाइज किया और हथियारों के बल पर 35 लाख रुपए की जूलरी लूट कर फरार हो गए।
यह वारदात उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी क्षेत्र में हुई। हम यह समाचार देहरादून में अपने पोर्टल में इसलिए प्रकाशित कर रहे हैं ताकि यहां के ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों में भी जागरूकता रहे और वह इस प्रकार की किसी भी घटना के प्रति पहले से ही सजग रहें।
जानकारी के मुताबिक बन्नादेवी क्षेत्र स्थित एक सुनार की दुकान में शुक्रवार की दोपहर के समय बाइक सवार बदमाश पहुंचे। उनमें से बदमाश एक-एक करके दुकान के अंदर गए।
दुकान के कर्मचारी ने रोजमर्रा की तरह ग्राहक समझ कर उनको सैनिटाइजर दिया और उनके हाथ सैनिटाइजर कराएं। बताया गया कि इसके बाद सैनिटाइज करने के बाद बदमाशों ने हथियार निकाल लिए और सब को आतंकित करते हुए काउंटर में रखी ज्वेलरी बैग में भरने शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि वह दुकान से 3500000 रुपए की जूलरी और ₹50000 नगद लूट कर ले गए वारदात के बाद सुनार ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इससे पहले 4 साल पूर्व भी दुकान पर डकैती की वारदात हो चुकी है।
पुलिस आसपास के जिलों सहित उत्तर प्रदेश से जुड़े अन्य प्रदेशों के रास्तों की फुटेज को भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लूट का खुलासा कर लिया जाएगा।