देहरादून, businessthought.page
राजेंद्र भंडारी
श्यामपुर। खैरी खुर्द पंचायत भवन के सामने आज शुक्रवार को ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर व रायवाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कांग्रेसजनों ने एकजुटता पर बल दिया कोरोना काल को देखते हुए कार्यक्रम संक्षिप्त रखा गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कांग्रेस जन-जन की पार्टी है। भाजपा की नीतियों से लोग समझ चुके हैं कि कांग्रेसी देश का उद्धार कर सकती है।
इस अवसर पर राजपाल खरोला, जयसिंह रावत, विजयपाल रावत, छिद्दरवाला जिलाध्यक बरफ सिंह पोखरियाल, भूतपूर्व प्रधान देवेंद्र रावत, जयेंद्र रमोला, सतीश रावत आदि शामिल थे।