देहरादून, businessthought.page ऋषिकेश की सीआईएसफ कॉलोनी में वीरवार की सुबह एक गुलदार ने हमला कर एक महिला सहित तीन लोगों को घायल कर दिया। गुलदार के हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर देहरादून से वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया और उसे ले जाने के बाद तब क्षेत्र में शांति फैली।
वन विभाग को सुबह सूचना मिली कि सुबह के समय सीआईएसफ कॉलोनी में गुलदार देखा गया है। इस सूचना के कुछ देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पटाखे छोड़कर गुलदार की तलाश शुरू की गई। लेकिन उस समय गुलदार का कुछ पता नहीं चला।
आईडीपीएल कॉलोनी निवासी अश्विनी सिंह ने बताया कि 11:00 बजे के आसपास दो युवक सेंट्रल स्कूल के समीप गुजरने वाली पुलिया पर बैठे हुए थे। उसी समय गुलदार ने एक युवक के पैर पर झपट्टा मारकर घायल कर दिया। उसके शोर मचाने पर वह जंगल की ओर भाग गया।
अश्वनी के मुताबिक गुलदार के युवक पर हमला करने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम ने देहरादून वन विभाग के मुख्यालय को अवगत कराया। उसके बाद वहां से ट्रेंकुलाइज टीम ऋषिकेश के लिए रवाना की गई। लेकिन इस दौरान तेंदुए ने वही की निवासी श्रीमती aसवाल को भी हमला कर घायल कर दिया।
उन्होंने बताया दोपहर के समय वन विभाग की ट्रेंकुलाइज टीम मौके पर पहुंची और थोड़ी कोशिश के बाद गुलदार को तीसरे प्रयास में बेहोश कर दिया गया। उसके बाद वन विभाग की टीम उसे पिंजरे में डालकर ले गई। दूसरी तरफ घायलों का इलाज भी करा दिया गया है।