रेसकोर्स का जितेंद्र सिंह और गांधीग्राम का मनोज चौहान स्मैक सप्लाई करते पकड़े गए

 


देहरादून, businessthought.page बरेली से नशा लाकर देहरादून में सप्लाई करने वाले धंधेबाजो ने एक नया तरीका अख्तियार कर लिया है। नशे का काम करने वाले कुछ सौदागरों ने दून के गांधीग्राम क्षेत्र से अवैध smack खरीद कर त्यागी रोड इलाके में बेच दी। हालांकि दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बच नहीं पाए। 


 


     कोतवाली पुलिस ने रेसकोर्स के जितेंद्र सिंह और गांधीग्राम के मनोज चौहान को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से तलाशी में पुलिस को 15 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। 


 


पुलिस को यह जानकारी उन दोनों से मिली की लोकल ही अवैध smack खरीदकर वे यहां सप्लाई कर रहे हैं। पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने यह बात स्वीकार भी कर ली। 


 


पुलिस के पूछने पर पकड़े गए दोनों युवकों ने बताया कि  *स्मैक* गांधीग्राम से सस्ते दामों मे खरीद कर सी ब्लॉक त्यागी रोड में काम करने वाले मजदूरों को विक्रय करते हैं। 


 


 *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-* 
=======================


 


1-जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र महेश सिंह निवासी सी ब्लॉक रेस कोर्स नियर राठौर जनरल स्टोर थाना कोतवाली जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष. 


 


2-मनोज चौहान पुत्र राजपाल चौहान निवासी न्यू पटेल नगर गांधीग्राम सवाली घाटी पुल के पास थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष 
  
*बरामदगी* 
===============
15 ग्राम अवैध स्मैक



 *पुलिस टीम* 
=========================
1- SI पंकज तिवारी चौकी प्रभारी लखीबाग
2- SI प्रवेश रावत 
3-कांस्टेबल रवि शंकर झा
4-कांस्टेबल नवीन
5- कांस्टेबल प्रवीण भंडारी