* महाराणा प्रताप sports स्टेडियम के पीछे कोविड-19 श्मशान घाट बनाने का कर रहे थे विरोध
देहरादून, businessthought.page
रायपुर क्षेत्र में महाराणा प्रताप स्टेडियम के पीछे कोविड-19 श्मशान घाट बनाने की तैयारी शुरू की गई थी।
इसका पता चलने पर स्थानीय नेता वहां पहुंच गए और श्मशान घाट बनाए जाने के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
बिना किसी अनुमति के प्रदर्शन करने पर और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर पुलिस ने क्षेत्र के कई नेताओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आज दिनांक 04/09/20 को सूचना प्राप्त हुई कि शिव मंदिर चौक रायपुर में कुछ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुँचा तो प्रभु लाल बहुगुणा के नेतृत्व में 30-35 लोगों द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पीछे कोविड-19 श्मशान घाट बनाए जाने के विरोध में नारेबाजी व प्रदर्शन किया जा रहा था।
पुलिस ने उनसे प्रदर्शन के संबंध में अनुमति मांगी तो वह दिख नहीं पाए। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन नहीं किया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार इस मामले में थाना रायपुर पर मुकदमा आपदा प्रबंधन बनाम प्रभु लाल बहुगुणा, सूरत सिंह नेगी ,अनिल क्षेत्री, महेंद्र सिंह रावत व 25-30 अन्य पुरुष / महिला के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।