* भाटिया की स्विफ्ट डिजायर कार में बरेली के मामू नाम के आदमी से लाए स्मैक
* काफी समय से दोनों युवक इस धंधे में थे शामिल, पुलिस रख रही थी नजर
देहरादून, businessthought.page बीती रात नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को जोगीवाला चैकिंग बैरियर पर मुखबिर की सूचना पर 201.60 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि बरामद स्मैक को खरीदने के लिए दोनों, अभिषेक भाटिया की स्विफ्ट डिजायर कार UK 07 W 4407 से 31अगस्त की सुबह फतेहगंज बरेली गए, वहां पर मामू नाम के व्यक्ति से स्मैक लेकर देहरादून आ रहे थे।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों व्यक्ति काफी समय से पुलिस से छुपकर देहरादून में स्मैक तस्करी का कार्य कर रहे थे। अभियुक्त गणों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
अभियुक्तों का विवरण
1- अभिषेक कुमार भाटिया उर्फ नीटू पुत्र पंकज कुमार निवासी 186 नेशविला रोड, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 29 वर्ष।
2- शिवम अरोड़ा पुत्र विनोद अरोड़ा निवासी 322 चुक्खुवाला मौहल्ला, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष।
बरामद माल का विवरण
1- कुल 201.60 ग्राम स्मैक
(अभिषेक से बरामद 101.20 ग्राम)
(शिवम से बरामद 100.40 ग्राम)
2- 01 SWIFT DZIRE कार UK 07 W 4407
बरामद माल की अनुमानित कीमत
करीब ₹ 10,00,000/- (दस लाख रुपए)
पुलिस टीम
क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी
प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी श्री राकेश कुमार गुसाईं
SSI राज विक्रम सिंह पवार
SI प्रवीण सिंह पुंडीर, चौकी प्रभारी जोगीवाला
SI राकेश पुंडीर
का0 विजय
का0 दीप प्रकाश
का0 गंभीर
का0 संदीप
का0 गब्बर सिंह
का0 प्रदीप कुमार
का0 विनोद बंगारी
का0 किरन (CIU)
का0 आशीष शर्मा (SOG)