देहरादून, businessthought.page
हिमांशु चौधरी, कांस्टीट्यूटिव अटॉर्नी levis . armani. nike. lacoste company ने थाने में आकर एक तहरीर दी की, जी-10 नेहरू कॉलोनी स्थित न्यू पिंच नामक दुकान पर कंपनियों के नकली सामान बेचे जा रहे हैं।
तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी राकेश गुसाईं ने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया।
पुलिस के मुताबिक एक टीम गठित की गई। टीम उक्त कंपनी के अधिकारी के साथ उक्त दुकान पर पहुंची तथा उक्त कंपनी के अधिकारी द्वारा निरीक्षण बताया कि दुकान में रखा हुआ समस्त माल नकली है, कंपनी का कोई असली माल नहीं है।
दुकान में रखे हुए नाइकी, लिवाइस, अरमानी, लेकोसते कंपनी के समस्त समान को कब्जे पुलिस लिया गया। दुकान मालिक रोहित साहनी मौजूद नहीं मिला तलाश जारी है। बरामद नकली सामान का विवरण निम्न है :-
1- नाइकी कंपनी के - 1290 नग, जिसमें जैकेट पेंट टी-शर्ट आदि थे
2- लिवाइस कंपनी के 435 नग
3- अरमानी कंपनी के 378 नग
4- लेकोसते कंपनी के 103 नग*
-- पुलिस टीम --
1- एसआई देवेंद्र गुप्ता
2- कांस्टेबल रविंद्र राणा
3- कांस्टेबल सुखदेव