देहरादून। पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 06.09.2020 को पोस्ट न0 9 उत्तरी प्रभाग की तरफ से कोरोना बुस्टर की निशुल्क दवा का वितरण घर-घर जाकर कालीमंदिर डंगवाल मार्ग की तरफ किया गया।
इस अवसर पर उप मुख्य वार्डन उमेश्वर सिंह रावत , घटना नियंत्रण अधिकारी देवेंद्र शाह, आलम सिंह रावत व नित्यानंद चमोली का सहयोग रहा। इससे पहले भी दिनांक 23.08.2020 व 31.08.2020 ko भी निशुल्क कोरोना बूस्टर दवा का वितरण किया गया।