* सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने उठाया एहतियाती कदम
देहरादून, businessthought.page
अगर आप व्यापारी हैं या अपने व्यक्तिगत काम से ₹1 लाख लेकर कहीं जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचित करके उनकी मदद लेनी होगी।
जी हां, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि आप की धनराशि सुरक्षित रहें और आप भी सुरक्षित रहें। हाल ही में अनलॉक होने के बाद से व्यापारिक गतिविधियां तेज हो गई है। लोगों के बीच में पैसों का लेनदेन भी बड़ा है।
इसी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह कदम उठाया है। इस संबंध में देहरादून पुलिस ने निर्णय किया है कि जल्द ही यह व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से एक गोष्ठी आयोजित कर उनको इस बारे में सूचित किया जाएगा।
पुलिस का मानना है कि ₹1 लाख या उससे अधिक ले जाने पर अपनी थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचित करने पर संबंधित व्यक्ति को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी और पुलिस की देखरेख में उसको नगदी सहित गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।