* देवभूमि के सपनों का आदर्श राज्य बनाने का लिया संकल्प
देहरादून, businessthought.page उत्तराखंड को देवभूमि के सपनों का आदर्श राज्य बनाने के लिए आज एक नए संगठन उत्तराखंड की आवाज का गठन किया गया। इस संगठन में उत्तराखंड आंदोलन को तेज धार देने वाले वरिष्ठ आंदोलनकारी नेताओं ने अपना नाम दिया है। संगठन की ओर से आगामी रणनीति का जल्द खुलासा किया जाएगा।
उत्तराखंड की आवाज के गठन के दिन रविन्द्र जुगरान, ओमी उनियाल, विजय प्रताप सिंह मल्ल, जीतेंद्र नेगी, अजय शर्मा, जगमोहन सिंह नेगी, अजय राणा, प्रदीप कुकरेती, एडवोकेट निलय रत्न कुकरेती, एडवोकेट एन के गुंसाई, राम लाल खंडूड़ी, चंद्रमोहन सिंह नेगी, आशीष उनियाल, अखिलेश उनियाल, जयदीप सकलानी, सतेंद्र भंडारी, दर्शन डोभाल उपस्थित रहे। संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने सभी संघर्षशील मित्रों से आगे आने का आहवान किया।