देहरादून, businessthought.page उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्य यदि अपनी कोरोना की जांच करना चाहते हैं तो प्रदेश सरकार की ओर से उनकी कोरोना की निशुल्क जांच कराई जाएगी।
क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र सती एवं महामंत्री संजीव खंड वालों ने एक संयुक्त बयान ने बताया कि उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की गई थी कि पत्रकारों के कोरोना टेस्ट की निशुल्क जांच कराई जाए।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से उनकी मांग मान ली गई है। क्लब के सदस्य पत्रकार जो भी अपनी कोरोना की जांच करना चाहते हैं उनकी जांच प्रदेश सरकार की ओर से निशुल्क रूप से कराई जाएगी।
इसके लिए जांच कराने वाले पत्रकार सदस्यों को आज शनिवार की शाम तक क्लब में अपने नाम और पते के साथ सूची उपलब्ध करानी होगी।
पत्रकार कोरोना महामारी आने के बाद भी लगातार जनता के बीच जाकर अपना काम कर रहे हैं। वे सभी रिपोर्टर जहां उन्हें कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति के होने की खबर मिलती है ऐसे में वैसे भी मौके पर जाकर उसकी जानकारी लेते हैं।
ऐसे में पत्रकारों के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है। देहरादून के ही दो बड़े समाचार पत्रों के दो पत्रकार भी संक्रमित हो चुके हैं।
त्रिवेंद्र सरकार की ओर से यह एक अच्छा कदम है कि पत्रकारों की करो ना जांच निशुल्क में कराने की व्यवस्था की गई है।