त्यागी रोड की सीवर लाइन को एसटीपी लाइन से जोड़ा जाएगा, रोज की दिक्कतों से मिलेगी निजात

                                                   


 * भाजपा धर्मपुर मंडल के नेताओं ने अधिकारियों को मौके पर बुलाया 


* मेन हॉल खुलवाए गए, मशीनों से पानी निकाल कर सफाई कराई 


businessthought.page त्यागी रोड क्षेत्र में कई दिनों से बह रहे सीवर के पानी की रोकथाम के लिए पेयजल निगम, जल संस्थान और नगर निगम की टीम ने क्षेत्र के भाजपा नेताओं के साथ मिलकर दौरा किया। 


 


धर्मपुर नगर मंडल के अध्यक्ष संदीप मुखर्जी और महामंत्री मुकेश सिंघल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर बताया कि त्यागी रोड छेत्र में गुरुद्वारे के पास शिव से काफी समय से पानी बह रहा है इसकी रोकथाम के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। 


                             


 भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की पहल पर अधिकारियों ने मौके पर मशीनें और मजदूरों को बुलवाकर सीवर लाइन के मेनहोल के ढक्कन खुलवा कर उनकी सफाई करवाई और बहते हुए पानी की रोकथाम कराई।


 


भाजपा के धर्मपुर मंडल के महामंत्री मुकेश सिंघल ने बताया कि यह पता लग सके कि पानी कहां से सीवर लाइन के अंदर आ रहा है। मेनहोल से पानी निकालने वाली मशीन भी बुलाई गई और कई जगह खुदाई भी कराई गई।


 


सिंगल के मुताबिक विभागों के अधिकारियों द्वारा बताया गया की आने वाले चार-पांच महीनों में इस पूरे क्षेत्र की सीवर लाइन को रेलवे लाइन के नीचे से निकाल कर एसटीपी प्लांट से जोड़ दी जाएगी, जिसके टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है।


 


इस कार्य में अन्य सहयोगी साथी मनोज कुमार, अनिल कोहली, अधीर मुखर्जी, ललतेश कुमार, अतुल बंसल, राजेंद्र रावत, रितिक सक्सेना, रंजीत यादव, सत्यम अरोड़ा, अंजनी शुक्ला, जावेद आलम, सनी आहूजा, योगेश अरोड़ा आदि क्षेत्र वासी भी उपस्थित रहे।