सेलाकुई से बड़ी खबर : दो नाबालिग लड़कियां बाजार में मांग रही थी भीख, रेस्क्यू किया गया

                                        


* अन्य दो बालकों को बाल श्रम करते छुड़ाया गया, 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 


देहरादून, businessthought.page सेलाकुई बाजार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सेलाकुई पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सूचना मिल रही थी कि सेलाकुई बाजार में बच्चों से बाल श्रम कराया जा रहा है और नाबालिग बच्चियों से भी भीख मंगवाई जा रही है। 


 


  इस सूचना पर पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के साथ आज मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए बाजार में भीख मांग रही दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू कर निजात दिलाई। उन्हें चाइल्डलाइन द्वारा अपनी सुपुर्दगी में लिया गया। 


 


    संयुक्त टीम ने चाइल्ड हेल्पलाइन एवं स्थानीय एनजीओ के साथ संयुक्त क्षेत्र में व्यापक सर्च रेस्क्यू किया। तो रेस्क्यू के दौरान सेलाकुई बाजार में स्थानीय निवासी प्रमोद यादव गैस एजेंसी गैस विक्रेता तथा स्थानीय निवासी महेंद्र पटेल मुरादाबादी चिकन शॉप के मालिक द्वारा दो बालकों से अवैध रूप से श्रम कराते हुए पकड़े गए।


 


   उक्त संबंध में अवैध रूप से बालकों से श्रम कराने के संबंध में थाना सेलाकुई पर अभियुक्त गण उपरोक्त के विरुद्ध बालक श्रम निषेध और विनियमन अधिनियम  एवं किशोर न्याय बच्चों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा रेस्क्यू कर आजाद किए गए बालकों को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर उनके परिजनों की सुपुर्दगी में देने हेतु कार्यवाही की जा रही है।


 
सेलाकुई पुलिस के अनुसार नाम पता अभियुक्त गण
1- महेंद्र पटेल पुत्र शंकर लाल पटेल निवासी जमनपुर सेलाकुई जनपद देहरादून 
2-प्रमोद यादव निवासी सेलाकुई जनपद देहरादून


 


कार्रवाई करने वाली संयुक्त टीम
1-म.उ.नि.  किरण डोभाल थाना सेलाकुई 
2-श्री संदीप  पंत चाइल्ड हेल्पलाईन 
3- जसवीर रावत चाइल्ड हेल्पलाइन देहरादून  
4-मानसी मिश्रा समर्पण संस्था चंद्र नगर देहरादून 
5-सुरेश उनियाल राज्य समन्वयक बचपन बचाओ आंदोलन 
6-जहांगीर अली मैक संस्था बंजारावाला देहरादून 
7-आरक्षित धर्मेंद्र कुमार एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल देहरादून
8-आरक्षी अमित सैनी 
9-आरक्षी सचिन कुमार थाना सेलाकुई आरक्षी