पुलिस और अखबारों के दफ्तरों के चक्कर काट रही दुराचार पीड़िता, खुलेआम घूम रहा आरोपी

* आरोप : मुख्य आरोपी का चचेरा भाई उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात, इसलिए भी गिरफ्तारी से बच रही पुलिस 


* पीड़िता बोली, वह समझौता नहीं न्याय चाहती है ताकि किसी और लड़की के साथ ऐसा ना हो  


देहरादून, businessthought.page सहसपुर थाना क्षेत्र के छरबा गांव की एक दुराचार पीड़ित युवती पुलिस थानों के और अखबार के दफ्तरों के चक्कर काट रही है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। दुराचार के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वह हर एक दफ्तर में गुहार लगा रही है। लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है और वह खुले ही घूम रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी का चचेरा भाई उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात है। यह भी एक कारण हो सकता है कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी करने से बच रही है।


  उत्तरांचल प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से बातचीत में स्वयं दुराचार पीड़िता ने पत्रकारों के समक्ष अपनी व्यथा सुनाई। पीड़िता युवती ने बताया कि उसके साथ दुराचार करने वाला नामजद अभियुक्त अमित चौहान है शादी का झांसा देकर उसने लगातार उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में चुपके से किसी और से शादी कर ली। 


पीड़िता ने बताया कि वह बीती 14 जुलाई से सहसपुर थाने, सीओ ऑफिस, एसएसपी ऑफिस, यहां तक कि डीजी ऑफिस में भी चक्कर काट चुकी है। वहां से केवल उसे आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में आश्वासन दिया जाता है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उसने बताया कि आरोपी हाईकोर्ट से स्टे लाने की फिराक में है। पुलिस की कार्यप्रणाली से ऐसा संदेह होता है कि पुलिस उसका स्टे आर्डर आने का इंतजार कर रही है। पीड़िता ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल आरोपी का चचेरा भाई भी है वह उसकी भी धमकी देकर समझौता करने का दबाव बना रहा है। 


 एक सवाल के जवाब में पीड़िता ने कहा कि वह न्याय चाहती है उसको कोई समझौता नहीं करना। वह इसलिए उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रही है ताकि जो उसके साथ हुआ वह किसी अन्य लड़की के साथ ना हो इसलिए पुलिस को जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी करनी चाहिए।