देहरादून, businessthought.page अपने बेटे के देर से घर आने पर उसे डांटना एक पिता को बहुत भारी पड़ गया। उनके 25 साल के बेटे ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।
जवान बेटे को आग की लपटों में घिरा देख पूरे परिवार के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे किसी तरह अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका इलाज शुरू हो गया है।
आज बुधवार को थाना पटेल नगर पर सूचना प्राप्त हुई की हरभजवाला पटीयों में एक युवक ने अपने घर में खुद पर आग लगा ली है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा मौके पर उप निरीक्षक सुरेश कुमार को मय फोर्स के भेजा गया।
पुलिस के अनुसार मौके पर देखा तो शुभम पुत्र इसमपाल निवासी हरभज वाला पटीयों उम्र 25 वर्ष, जिसके द्वारा पेट्रोल डालकर खुद पर आग लगाई गई थी, को 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहाँ वर्तमान में उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि प्रथम जांच में पाया कि शुभम नशे का आदी है, व ठेकेदारी का काम करता है। सुबह से घर न आने पर उसके पिता द्वारा उसे डांट दिया।
पुलिस के मुताबिक शुभम को अपने पिता की ओर से डांटना इतना बुरा लगा कि शुभम ने अपनी मोटरसाइकिल के लिए लाया गया 1 लीटर तेल से खुद पर डालकर आग लगा दी। घटना के संबंध में जांच जारी है।