* डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में हुआ कार्यक्रम
* वन विभाग के सहयोग से रोपे गए ढाई सौ पौधे
देहरादून, businessthought.page नागरिक सुरक्षा संगठन (द.प्र.) post नंबर 1 व 2 के संयुक्त तत्वाधान में आज डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सरोली गांव में वन विभाग की भूमि पर वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के 250 पौधों का रोपण किया गया।
वनीकरण कार्यक्रम में सेवा निवृत्त प्रभागीय वार्डन नरेश रतूड़ी का भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक वन संरक्षक के. पी. वर्मा द्वारा पौधा लगा कर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्धबोधन में नागरिक सुरक्षा के वार्डनों की सराहना की। उप मुख्य वार्डन उमेश्वर रावत की ओर से कार्यक्रम हेतु वन विभाग का आभार व्यक्त किया कि विभाग द्वारा पौधे तथा भूमि उपलब्ध करवाई। पूर्व प्रभागीय वार्डन दक्षिण प्रभाग रतूड़ी द्वारा सभी वार्डनों को देशहित तथा समाज हित में कार्य करने का आव्हान किया ।
कार्यक्रम में प्रभाग के रेंजर राकेश नेगी, डी एस गुसाईं, प्रमोद बंगवाल, नागरिक सुरक्षा के आई.सी.ओ. दक्षिण प्रभाग संजय बिजल्वाण, देवेंद्र शाह (आई.सी.ओ .उत्तरी प्रभाग), रविन्द्र काला, पोस्ट वार्डन पोस्ट न. 1 आयुष चंदेल पोस्ट न. 2 ओम प्रकाश पांडे, post वार्डन (उ.प्र.) न.9 आलम सिंह रावत, आरक्षित पोस्ट वार्डन भूपेंद्र चौहान, उप पोस्ट वार्डन राजीव शर्मा, संजय शर्मा, विजेंद्र सिंह , वार्डन राजकुमार प्रजापति वीरेंद्र खण्डूरी, आदि वार्डनों ने सहयोग दिया।