देहरादून, businessthought.page कुमाऊं में सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा के कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है।
प्रदेश के राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक विधायक सौरभ बहुगुणा इस समय दिल्ली में है। वह 1 अगस्त को दिल्ली पहुंचे और उन्हें अपनी तबीयत कुछ खराब लगी। इसके बाद टेस्ट कराने के बाद में संक्रमण का पता चला। उसके बाद से वह आइसोलेशन में है। बताया जा रहा है कि सौरभ 1 अगस्त से पहले कुमाऊनी जिन भी लोगों के संपर्क में आए उनके बारे में भी पता किया जा रहा है।
सूत्र तो यह भी बताते हैं कि विधायक सौरभ बहुगुणा खुद उनसे मिलने वालों से अपील कर रहे हैं कि वे अपने आप को आइसोलेशन करें और अपनी जांच भी जरूर करें। दूसरी तरफ महत्वपूर्ण बात यह है कि कोरोना संक्रमित की संख्या बहुत तेजी से नहीं पड़ रही है लेकिन फिर भी प्रदेश में हर रोज नए केस मिल रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्पष्ट आदेश है कि राज्य में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जाए। इसके बावजूद लोग मास्क पहनने से बच रहे हैं। लेकिन ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहे हैं।