हड़कंप : ' साहब मेरा बेटा डॉक्टर है उसको कोरोना हो गया है '

* जौलीग्रांट क्षेत्र के एक बड़े अस्पताल में स्टाफ को किया जा रहा क्वारंटाइन 


* नीट पीजी की काउंसलिंग के लिए पहुंचे थे हरियाणा के डॉक्टर पिता-पुत्र 


* काउंसलिंग के दौरान अन्य छात्रों और उनके माता-पिता से भी मिलते रहे 


देहरादून, businessthought.page साहब, मेरा बेटा डॉक्टर है और उसको कोरोना हो गया है। मेरी रिपोर्ट भी टेस्ट के लिए जा रखी है। मेरे बेटे को 15 दिन की छुट्टी चाहिए। कृपया उसकी छुट्टी स्वीकार कर लें। जी हां आप सही पढ़ रहे हैं। देहरादून के डोईवाला क्षेत्र एक बड़े अस्पताल में ऐसा ही हुआ है। अब हम पूरी कहानी आपको विस्तार से बताते हैं। 


 डोईवाला थाने में आज जौलीग्रांट क्षेत्र के एक मेडिकल कॉलेज के डा. डीसी धस्माना ने तहरीर देखकर बताया कि बीती 31 जुलाई को मेडिकल कालेज में नीट पीजी 2020-21 पाठ्यक्रमों में रिक्त रह गयी सीटों को भरने हेतु काउन्सलिंग की गयी थी। काउंसलिंग में डा. अंकित जैन पुत्र डा. सतीश जैन निवासी आकाश हास्पिटल नियर बस स्टैण्ड ऋषिनगर जिला हिसार हरियाणा ने हिस्सा लिया था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार डा. अंकित जैन सुबह 10 बजे अपने पिता के साथ मेडिकल कालेज में आ गया था व उसके बाद मेडिकल कालेज के कई स्टाफ के सदस्यों, कर्मचारियों व अन्य छात्र छात्राओं जो कि काउंसलिंग के लिये बाहर से आये हुए थे व उनके माता पिता से मिले। शाम के लगभग 6.15 बजे सम्पूर्ण प्रक्रिया होने के उपरान्त डा. अंकित जैन के पिता डा. सतीश जैन ने प्रधानाचार्य को बताया कि मेरे बेटे अंकित जैन की कोविड जांच की रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी है व मेरा बेटा कोविड-19 से ग्रसित है तथा मेरा भी कोविड टेस्ट सैम्पल के लिये जा रखा है। इसीलिए मेरा बेटा अभी पीजी पाठ्यक्रम की कक्षाओं सम्मिलित नहीं हो पायेगा भले ही उसके प्रवेश की पूरी प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है तथा उनके द्वारा 15 दिन की छुट्टी की मांग की गई।


पुलिस के मुताबिक अंकित जैन के द्वारा अपने को कोरोना पाजिटिव होते हुए भी जानबूझकर संस्थान को इस सम्बन्ध में नहीं बताया गया तथा जानकारी को छुपाया गया, जिससे कोरोना संक्रमण से अन्य की जान भी जा सकती है व डा. अंकित जैन के पिता सतीश जैन के द्वारा भी जानकारी छिपा कर काउंसलिंग में प्रतिभाग किया गया, जिससे संस्थान में कार्यरत स्टाफ व अन्य अभ्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों के जीवन को इस संक्रमण बीमारी को छिपा कर दूसरे के जीवन को खतरे में डाला गया।


 इस संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर डॉक्टर अंकित जैन और डॉक्टर सतीश जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ इस घटना से पूरे कॉलेज में हड़कंप मचा है। डोईवाला पुलिस ने बताया कि कॉलेज की ओर से जांच के बाद अब अपने स्टाफ को वारंटिंग किया जा रहा है।