देहरादून, businessthought.page भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका मधु जैन ने लक्ष्मण चौक स्थित महिला आश्रम में निवास कर रही बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सम्मान से सम्मानित किया।
इस अवसर पर 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने सभी बालिकाओं को बधाई दी और ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर किसी प्रकार की भी आवश्यकता पड़ती है तो भारतीय जनता पार्टी संगठन आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजक मधु ने सभी बालिकाओं को प्रदेश अध्यक्ष को शुभ आशीष देने के लिए कहा, जिससे वह दीर्घायु हो और ऐसे ही समाज में कार्य करते रहें। महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, महानगर कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष, सचिन गुप्ता उपस्थित रहे।
* विशेष *
11वीं कक्षा में रितु बलोदी रिंकी बबीता, 12th शालिनी भारती, शीतल, सुनीता, मीना, दिव्या और नाइंथ में शगुन चौधरी, अमीषा रावत, चारु सारस्वत तथा सोनम, पारुल, चारु सतेंद्री 10 वी में प्रथम राखी तृतीय स्थान में आये।