* नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
देहरादून, businessthought.page देहरादून को कचरा मुक्त बनाने के कार्य के साथ आज वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने शहर के 05 वार्डो को कचरा प्रबंधन हेतु मॉडल (आदर्श) वार्ड बनाने के लिए कमान संभाली ली है।
वार्ड कार्यक्रम के प्रथम चरण में संस्था ने हर्रावाला वार्ड 97 में अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है, जिसमें प्रत्येक घर को जन-जागरूकता के माध्यम से कचरे के सही निस्तारण के प्रति जागरूक करने के साथ गाड़ी की सेवा भी दी जाएगी।
आज नगर निगम द्वारा संस्था को कचरा प्रबंधन के कार्य के लिए 04 गाड़ियां भी प्रदान की गई, जिसे नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने मॉडल वार्ड कार्यक्रम के विषय में कहा इस कार्यक्रम के अंतर्गत हम वार्ड का कचरा वार्ड में ही प्रबंधन करने की पूरी व्यवस्था कर रहे हैं, जिसमें सूखा कचरा स्वच्छता केंद्र भेजा जाएगा जहां विभिन्न भागों में बाटने के बाद रीसाइक्लिंग के लिए आगे कंपनी को भेजा जाएगा। साथ ही गीले कचरे से वार्ड में ही खाद भी बनाई जाएगी।
इस कार्यक्रम से संस्था वार्ड को कचरा मुक्त बनाने के साथ-साथ कचरा बीनने वालों के उत्थान के लिए भी कार्य करने का प्रयास कर रही है। (यह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सफलतापूर्वक नगर निगम देहरादून में किया गया।)
नगर निगम से इस कार्यक्रम में आज जो लोग शामिल रहे। उनमें मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी कैलाश जोशी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिंह, वार्ड पार्षद विनोद कुमार और संस्था के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, तरनप्रीत सिंह, अविनाश प्रताप सिंह, नवीन कुमार सडाना अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।