* उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला
देहरादून, businessthought.page प्रदेश के वयोवृद्ध पत्रकारों की पेंशन राशि ₹15000 किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चेतन गुरुंग, महामंत्री गिरिधर शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन थलेड़ी की अगुवाई में वरिष्ठ पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल आज दोपहर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से सचिवालय में मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में मांग की कि उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेशों में वयोवृद्ध पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन राशि हमारे प्रदेश से अधिक है। वर्तमान में यहां के पत्रकारों को केवल ₹5000 पेंशन दी जा रही है।
उन्होंने मांग की कि प्रदेश के 60 वर्ष या उससे अधिक के पत्रकारों को पेंशन राशि ₹15000 दी जाए, जिससे वे अपना जीवन यापन आराम से कर सकें। पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से इस संबंध में शीघ्र संशोधित शासनादेश जारी करने की मांग की। इस मामले में मुख्यमंत्री रावत ने पत्रकारों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर यूनियन के सदस्य जितेंद्र अंथवाल, उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र सती, कोषाध्यक्ष इंद्रेश कोहली, कुंवर राज अस्थाना उपस्थित रहे।