* प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 जुलाई
* सभी सदस्यों और बच्चों के लिए प्रतियोगिता का निशुल्क का आयोजन
* विजेताओं को नगद पुरस्कार, मेडल और ई-प्रमाण पत्र भी सभी को मिलेंगे
देहरादून, businessthought.page उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी की वीरवार 23 जुलाई को हुई बैठक में क्लब सदस्यों और उनके बच्चों के लिए प्रस्तावित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम तय कर दिया है। कोविड की गाइडलाइन के मददेनजर बच्चों और सदस्यों के लिए दो अलग-अलग प्रतियोगिताएं ऑनलाइन (गूगल मीट एप पर) आयोजित की जाएंगी।
क्लब के महामंत्री संजीव कंडवाल ने बताया की व्यवस्था समिति के संयोजक अभिषेक मिश्रा के संयोजकत्व में छह सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसमें कार्यकारिणी सदस्य गौरव गुलेरी, अभय कैंतुरा, वरिष्ठ सदस्य नागेंद्र सिंह नेगी, अंकित चौधरी और मानव भंडारी को शामिल किया गया है। दोनों ही प्रतियोगिताओं के लिए नीचे दिए गए वाटसएप नंबर पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, पंजीकरण का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पंजीकरण की अंतिम तारीख 30 जुलाई नियत की गई है। पंजीकरण कराते वक्त प्रतियोगी अपना वाटसएप नंबर जरूर दर्ज कराएं। साथ ही यह भी स्पष्ट उल्लेख करें कि किस प्रतियोगिता में और किस आयुवर्ग में भाग ले रहे हैं। बच्चों को पंजीकरण के वक्त आयु संबंधी प्रमाण के तौर पर जन्म प्रमाण पत्र, आधार या ऐसा कोई अभिलेख भी वाटसएप पर उपलब्ध कराना होगा, जिसमें आयु का उल्लेख हो। प्रतियोगिता संबंधी नवीन सूचनाएं आपको इसी नंबर पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। बच्चों के लिए प्रतियोगिता शनिवार एक अगस्त 2020 को और सदस्यों के लिए प्रतियोगिता रविवार यानि दो अगस्त को कराई जाएगी। प्रतियोगिता के समय की सूचना आपको 31 जुलाई तक बता दी जाएगी।
दोनों ही प्रतियोगिताओं के प्रथम तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार, मैडल और सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रतियोगिताओं की थीम यानी सेंट्रल आइडिया प्रतियोगिता शुरू होने से पंद्रह मिनट पहले आपको दिए गए वाटसएप नंबर और उत्तरांचल प्रेस क्लब के वाटसएप ग्रुपों व अन्य माध्यमों से साझा की जाएगी। दोनों ही प्रतियोगिताएं गूगल मीट के जरिये ऑनलाइन संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए आप सभी अपने मोबाइल, डेस्क टॉप या लैपटाॅप पर गूगल मीट एप जरूर अपलोड कर लें। प्रतियोगिता के लिए बाकायदा निर्णायक मंडल गठित किया जा रहा है और निर्णायक मंडल का निर्णय ही अंतिम होगा।
.... तो हो जाइए तैयार
-------------------
प्रतियोगिता एक
माय टेलेंट ( मेरा हुनर)
(पहली प्रतियोगिता बच्चों के लिए होगाी, इसे दो आयु वर्गों 09 से 14 वर्ष और 15 से 18 वर्ष आयोजित किया जाएगा)
इसमें बच्चों को एक थीम दी जाएगी और उन्हें उससे संबंधित संदेश कार्टून अथवा स्कैच के माध्यम से देना होगा। प्रतियोगिता के लिए तय अवधि खत्म होते ही आपको अपनी कृति तत्काल दिए गए वाटसएप नंबर पर प्रेषित करनी होगी।
--------------------
प्रतियाेगिता- दो
जिंदगी की सीख
(यह प्रतियोगिता क्लब सदस्यों (महिला व पुरुष दोनों) और क्लब सदस्यों की पत्नियों के लिए होगी। इस प्रतियाेगिता के लिए आप सभी को पंद्रह मिनट पहले एक विषय दिया जाएगा, आपको उस पर केंद्रित 300 शब्दों का आलेख लिखना है। प्रतियोगिता के लिए तय अवधि खत्म होते ही आपको अपना आलेख का फोटो खींचकर तत्काल दिए गए वाटसएप नंबर पर प्रेषित करना होगा।
-----------------
पंजीकरण इस वाटसएप नंबर पर करें ( अंतिम तारीख 30 जुलाई 2020)
9837383994
-----------------