' सफाई साथी ' के नाम से जाने जाएंगे कचरा बीनने वाले, वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने की पहल

* मेयर सुनील उनियाल गामा ने प्रदान की किट 


* ओएनजीसी ने भी आगे आ कर दिया सहयोग 


देहरादून, businessthought.page दून में अब कचरा बीनने वाले, ' सफाई साथी ' के नाम से पहचाने जाएंगे। 


      वेस्ट वॉरियर्स संस्था के सहयोग से मेयर सुनील उनियाल गामा ने 12 स्थानों पर चिन्हित किए गए ऐसे 560 कचरा बीनने वालों को सफाई साथी की पहचान देते हुए एक किट प्रदान की। मेयर के कार्यालय में हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में दून के चुना भट्टा, कारगी चौक, सपेरा बस्ती, बिंदाल नदी सहित 12 स्थानों को चिन्हित किया गया था। वहां पर कचरा बीनने वाले 560 सफाई साथियों को औपचारिक आईडी दस्ताने एक रिफ्लेक्टर कोट प्रदान किया गया। कोट पर सफाई साथी लिखा हुआ है, जिससे उनकी पहचान पता चलेगी।


        ओएनजीसी के तेल भवन देहरादून की ओर से वेस्ट वॉरियर्स संस्था की इस पहल का समर्थन किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देहरादून में सभी सफाई सहायकों द्वारा सरकार की योजनाओं को उपलब्ध और सुलह बनाया जा सके। इस अवसर पर कार्यक्रम में मेयर सुनील उनियाल गामा, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे, ओएनजीसी के प्रतिनिधि वीके जैन (जीएम एचसीए) और आरआर द्विवेदी (जी एम सी एस आर) एन एन लखेरा, नरेश सूद, वेस्ट वॉरियर्स संस्था के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रबंधक नवीन कुमार सडाना मौजूद रहे।