प्रेम नगर में दो लड़कों ने घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक पर पेट्रोल छिड़का और लगा दी आग

                       


* दुकान मालिक की चिक-चिक से तंग थे, इसलिए दिया घटना को अंजाम 


देहरादून, businessthought.page प्रेम नगर के दो लड़कों ने एक घर के बाहर खड़ी बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। यह बाइक उनकी खुद की नहीं थी। वह लड़के वेल्डिंग की एक दुकान में काम करते थे और मालिक की रोज-रोज की चिकचिक से तंग आकर उसे सबक सिखाना चाहते थे इसलिए उन्होंने उसे कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन बाइक को आग के हवाले कर दिया। 


अरुण कुमार निवासी स्मिथ नगर थाना प्रेम नगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK07BZ 3027 हॉर्ननेट से अपने दोस्त के घर स्मिथ नगर गया था। वहां पर घर के बाहर उसने बाइक खड़ी कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय बाद जब घर से बाहर निकल कर उसने देखा तो बाइक में आग लगी थी वह जल रही थी। यह देखते ही उसके होश उड़ गए लेकिन जब तक वह आग बुझाने की कोशिश करता बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी।ववि


पुलिस के मुताबिक अरुण ने इस मामले में दो युवकों आलोक पुत्र दुर्गा बहादुर तथा शिव कॉलोनी जोहड़ स्मिथ नगर निवासी रवि पुत्र प्रेम कुमार पर शक होना बताया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 


   आज पुलिस को मुखबिर खास की सूचना एवं साक्ष्य संकलन करते हुए बुलबुल चौक, स्मिथनगर पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07AL 4017 पल्सर पर सवार दो युवकों आलोक पुत्र दुर्गा बहादुर निवासी राघव विहार फेस वन प्रेम नगर देहरादून उम्र 32 वर्ष, रवि पुत्र प्रेम कुमार निवासी शिव कॉलोनी जोहड़ स्मिथ नगर प्रेम नगर देहरादून उम्र 28 वर्ष को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया, जो प्रेम नगर से बाहर भागने की फिराक में थे। 



*पूछताछ का विवरण*
------------------------------


 पूछताछ के दौरान अभियुक्त आलोक व रवि कुमार ने बताया कि हम दोनों  दोस्त हैं तथा आलोक की वेल्डिंग की दुकान है  जहां पर रवि काम करता है स्मिथ नगर निवासी अरुण कुमार उर्फ डीके के साथ उनकी पहले कई बार लड़ाई झगड़ा होने के कारण आपस में रंजिश रखते हैं, जिसके चलते दोनों अभियुक्त गणों ने अरुण कुमार की बाइक जलाकर उसे नुकसान पहुंचा कर सबक सिखाने का प्लान बनाया, जिसके चलते दिनांक 21.07.2020 को जब वादी अरुण कुमार अपनी मोटर साइकिल से स्मिथ नगर स्थित अपने दोस्त कमल के घर गया तभी पीछा करते अभियुक्त गण भी कमल के घर के पास पहुंच गए। वहां पर वादी की मोटर साइकिल को घर के बाहर सुनसान रास्ते में खड़ा देख मौके का फायदा उठाकर अभियुक्त रवि द्वारा अपने साथी अभियुक्त आलोक की मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर वादी की मोटर साइकिल Uk 07 BZ 3027 पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर जला दी और मौके से अलग-अलग फरार हो गए ताकि किसी को शक ना हो ।


*नाम पता अभियुक्त गण*
-----------------------------------
1- आलोक पुत्र दुर्गा बहादुर निवासी राघव विहार फेस वन प्रेम नगर देहरादून उम्र 32 वर्ष


2- रवि पुत्र प्रेम कुमार निवासी शिव कॉलोनी जोहड़ स्मिथ नगर प्रेम नगर देहरादून उम्र 28 वर्ष 


*बरामदगी*
---------------- 


घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बजाज पल्सर UK 07AL 4017


*पुलिस टीम*
-------------------
1- एसआई अनिरुद्ध कोटयाल
2- एसआई प्रवीण सैनी 
3-कांस्टेबल प्रदीप सिंह
4-कॉन्स्टेबल सुबोध कुमार
5-कॉन्स्टेबल नरेंद्र रावत