पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, धामावाला, हनुमान चौक, कांवली रोड, गांधी ग्राम से गुजरा भारी पुलिस बल

                   * पुलिस का फ्लैग मार्च * 


* राखी और बकरीद त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा मजबूत होने का दिया संदेश 


* बिना कारण घूम रहे लोगों के खिलाफ इस दौरान कार्रवाई भी की गई 


देहरादून, businessthought.page पुलिस ने शहर में आज अचानक फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को चौंका दिया। कई लोगों को ऐसा लगा कि मास्क ना पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों के खिलाफ भारी संख्या में पुलिस कार्रवाई के लिए सड़कों पर उतर आई है। लेकिन असल में यह फ्लैग मार्च था आगामी रक्षाबंधन और बकरी ईद त्यौहार पर सुरक्षा के मद्देनजर जनता में यह संदेश देना था कि पुलिस मुस्तैद है और हर तरफ निगाह रखे हुए हैं। 


   पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, वरिष्ठ उप निरीक्षक  एवं समस्त चौकी प्रभारी कोतवाली नगर एवं  समस्त पुलिस बल ने शाम के समय फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की साथ ही अनावश्यक रूप से घरों से बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। 


 पुलिस का फ्लैग मार्च घंटाघर से प्रारंभ होकर पलटन बाजार, जामा मस्जिद, डिस्पेंसरी रोड, धाम वाला, हनुमान चौक,  कांवली रोड, गांधीग्राम आदि भीड़भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरा मार्च। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क लगाए पुलिसकर्मी संदेश दे रहे थे कि आगामी रक्षाबंधन और बकरी त्यौहार पर सभी लोग नियम और कानून का पालन करें साथ ही लव डाउन के नियम शर्तों को भी अपना कर रखें पुलिस भी उनकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है।