देहरादून, businessthought.page नागरिक सुरक्षा संगठन उत्तरी प्रभाग पोस्ट नंबर 2 के तत्वाधान में आज इतवार को lockdown के दौरान पोस्ट नंबर 10 के अंतर्गत जिलाधिकारी निवास एवं डोभालवाला क्षेत्र में मेयर सुनील उनियाल गामा के आवास तथा गली में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर मेहर ने कहा कि संगठन, समय-समय पर जनहित के कार्यों में अहम भूमिका निभाता आ रहा है जो कि अत्यंत गौरव की बात है। इस अवसर पर उप मुख्य वार्डन उमेश्वर रावत ने कहा कि पोस्ट दो, कोरोना काल में सैनिटाइजर के अलावा lockdown के समय में भी अति महत्वपूर्ण कार्य कर चुका है, जो सराहनीय है।
सैनिटेशन के कार्यक्रम के संयोजक पोस्ट वार्डन विनोद यादव ने कहा कि पोस्ट इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रही है तथा आगे भी करती रहेगी। उन्होंने सभी सहयोग करने वालों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में पोस्ट वार्डन आलम सिंह रावत, महेश भट्ट, यशपाल सिंह सेक्टर वार्डन एवं समाजसेवी मुकेश शर्मा, लोकेश गर्ग का सहयोग सराहनीय रहा।