देहरादून, businessthought.page प्रदेश की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की गलत नीतियों व पवित्र सावन माह में लॉकडाउन के दौरान भी शराब की दुकानें खुलने के विरोध में युवा कॉंग्रेस की ओर से शनिवार को श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की बुद्धि-शुद्धि के लिए एक हवन रखा गया। इस मौके पर युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने में विफल है व जहाँ एक और सरकार की गाईड लाइन के चलते शनिवार, रविवार को किसी भी धार्मिक स्थानों पर नही जा सकते, वही इसके विपरीत शराब के ठेके में जाने में कोई रोक-टोक नही है। यह सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है और जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। इस मौके पर रविंद्र सिंह रैना, सुबोध, जतिन तलवार, मयंक भारद्वाज, शुभम सचदेवा, जोयदीप सिंह, अभिषेक भाटिया, जतिंदर सिंह दत्त, दीपक वासुदेव, जसराज सिंह, सिद्धार्थ लोधी, हर्षित बांगा आदि मौजूद रहे।