मुख्यमंत्री बोले, बहुत अच्छे हैं देहरादून के लोग

Indresh kohli 


देहरादून, businessthought.page मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मानते हैं कि देहरादून के लोग बहुत अच्छे हैं। सरकार का कोई भी आदेश हो, उसको लागू करने में पूरा सहयोग करते हैं। खास तौर पर इस कोरोना काल में दून वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 


                 एक अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने इस बात को माना कि देहरादून के लोगों का शुरू से ही सरकार के साथ पूरा सहयोगात्मक रवैया रहा है। वे मानते हैं कि देहरादून के लोग हर प्रकार से सरकार के नियमों को लागू करवाने में पूरा सहयोग करते हैं। इस विषय पर मुख्यमंत्री रावत ने अपने विचार व्यक्त किए, जब उनके साथ यह चर्चा हो रही थी कि दून के बाजारों में लगातार भीड़ बढ़ रही है और पिछले हफ्ते के दौरान कोरोना संक्रमित लोगों का ग्राफ भी बड़ा है।


               सीएम इस बात पर भी आश्वस्त दिखे कि देहरादून के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में लोगों ने लॉकडाउन के दौरान लिए गए हर फैसले को माना है। अच्छी बात यह भी है कि इस दौरान लिए गए फैसलों पर अमल करने के कारण उत्तराखंड अन्य प्रदेशों के मुकाबले कोरोना संक्रमित की संख्या में काफी पीछे है। उन्होंने प्रधानमंत्री की अपील को दोहराया कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही हमें कोरोना महामारी से बचा सकता है। हांलाकि बड़ी तेजी के साथ कोविड वैक्सीन बनाने में भारत सहित पूरी दुनिया जुटी हुई है। उम्मीद है कि बहुत जल्द इस क्षेत्र में परिणाम सामने आएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री रावत का यह भी कहना था कि प्रवासियों में स्वरोजगार के क्षेत्र में काफी इंटरेस्ट दिखाया है। इसलिए आने वाले समय में उम्मीद है कि यहां के युवा अपने पैरों पर खड़े होंगे और सरकार भी उन्हें हर प्रकार का सहयोग देने के लिए तैयार है। 


 उत्तराखंड में जहां कोरोना संक्रमित की संख्या में कभी-कभी अचानक बढ़ोतरी हो रही है तो वही इसकी चपेट में आने वाले लोगों की ठीक होने की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। यही कारण है कि सरकार धीरे धीरे धीरे आर्थिकी के क्षेत्र में सभी द्वार खोल रही है। प्रदेश के राजस्व के लिए महत्वपूर्ण पर्यटन विभाग की ओर से कदम उठाए गए हैं। चार धाम यात्रा को प्रदेश से बाहर के लोगों के लिए नहीं खोला गया है। लेकिन फिर भी प्रदेश के भीतर ही श्रद्धालुओं के आने-जाने पर रोक हटाई गई है, जो कि अपने आप में अच्छा कदम है।