* 25 साल के लिए किया जाएगा एग्रीमेंट
* परिसरों में विकास का जिम्मा एजेंसियों को
देहरादून, businessthought.page प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब गरीबों को बहुत कम दाम में किराए पर मकान मिलेंगे। इसके तहत 25 साल का एग्रीमेंट होगा, जिसमें सरकारी आवासों में लोगों को किराए के मकान बनाकर दिए जाएंगे।
केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स की शुरुआत की थी। केंद्रीय सूत्रों के मुताबिक सबसे अच्छी बात यह है कि अब इस योजना को केंद्रीय कैबिनेट की भी मंजूरी मिल गई है। इससे सबसे ज्यादा लाभ उन गरीब लोगों को होगा, जिनके पास मकान खरीदने के लिए पैसा नहीं होता है। उन्हें इस योजना के तहत बहुत ही कम दामों में सरकार की इस योजना में मकान किराए पर दिलाए जाएंगे।
इसके लिए अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स स्कीम में पानी, सीवर, सैनिटेशन, रोड अन्य सुविधा के काम कराए जाएंगे। इसके लिए मकान लेने वाले के साथ 25 साल का एग्रीमेंट किया जाएगा। यह सभी मकान कम बजट में शहरी क्षेत्रों में गरीबों और मजदूरों के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना के तहत लगभग 400000 मजदूरों को फायदा पहुंचेगा। कम दर पर मकान किराए पर मिलने से उन्हें राहत मिलेगी। खास बात यह है कि मकानों के आसपास ही मजदूरों के काम की व्यवस्था भी की जाएगी और जिन परिसरों में मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। उनके विकास और देखने के लिए एजेंसियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। बाद में इन्हें स्थानीय निकाय को सौंप दिया जाएगा।