देहरादून, businessthought.page दिगंबर जैन महासमिति समृद्धि इकाई देहरादून की ओर से तिलक रोड स्थित श्री महावीर जैन कन्या पाठशाला में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एवं कोरोना वैश्विक महामारी के चलते रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि khurbura police चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी ने कहा कोरोना वैश्विक महामारी में जैन समाज द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है, जिन्होंने हर जरूरतमंद तक पहुंचकर उनकी निरंतर सहायता की है चाहे वह भोजन हो, राशन हो, वस्त्रों, मेडिकल से संबंधित कोई भी समस्या हो, Jain समाज ने बढ़-चढ़कर कार्य किया है।
इकाई के अध्यक्ष सचिन जैन ने पंकज तिवारी का धन्यवाद देते हुए कहा कि जैन समाज हमेशा दीन दुखियों की सेवा में तत्पर रहा है और भगवान महावीर के संदेश को जियो और जीने दो को सार्थक करते हुए हमेशा कार्य करता है। यह दान हर दान से बढ़ कर श्रेष्ठ है क्योंकि जब हम अपना रक्तदान करते हैं, तब हम जीवन से संघर्ष करने वाले एक पीड़ित इंसान की जान बचाते हैं। इसलिए मेरी सभी से अपील है कि रक्तदान करके किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने का एक काम जरूर करें। क्योंकि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता। यह केवल मनुष्य द्वारा ही आदान-प्रदान किया जा सकता है।
इस अवसर पर सभी रक्त दाताओं को संस्था की ओर से और श्रीमहंत इंद्रेश ब्लड बैंक के सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। यह रक्तदान शिविर महंत इंद्रेश ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया, जिसमें उन्होंने भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर कारगिल में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि एवं विजय दिवस के रूप में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए गए। रक्तदान आयोजन चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात का कार्यक्रम भी रक्त दाताओं ने और उपस्थित सभी लोगों ने बड़े ध्यान से सुना।
इस अवसर पर आशीष जैन, रवि जैन, विपिन जैन, राजेश जैन, आशू जैन, मधु जैन, मनीष जैन, प्रासूक जैन, सारिका जैन, रचना जैन, पीयूष जैन, निखिल जैन, अंकित जैन, जसवीर कंडारी, अमर बहादुर, लाल बहादुर, अजय जैन, विपिन जैन, रवि जैन, हिमांशु सिंघल, जतिन गुप्ता, राजेश जैन, वासु जैन, कमल जैन आदि लोगों ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। महंत इंद्रेश ब्लड बैंक से अमित चंद्रा, डॉक्टर रिचा मित्तल, मोहित चावला, अरुण नेगी, राजेश कुकरेती, विपिन चंद्र, विकास सिंह का सहयोग रहा ।