देहरादून, businessthought.page प्रेम नगर के एक दुकानदार को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवती ने अपने ठग साथी के साथ मिलकर लाखों रुपए का चूना लगा दिया। पुलिस ने आरोपी युवती के साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
लोकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी विंग नंबर 2/7/3 थाना प्रेमनगर देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मुलाकात अंजू यादव निवासी मोहनपुर प्रेम नगर देहरादून से हुई थी, जो उसकी दुकान पर अक्सर सामान लेने आती थी। पुलिस के अनुसार आरोपी अंजू यादव ने दुकानदार लोकेश कुमार को बताया गया कि वह उनकी सरकारी नौकरी लगवा देगी। यह भी बताया कि उनकी जान पहचान FRI देहरादून में नियुक्त किसी उच्च अधिकारी से है। इसके बाद लोकेश की मुलाकात शेर सिंह तोमर पुत्र श्री फग्गन सिंह निवासी c-79 एफ आर आई थाना कैंट देहरादून से कराई , जिसके द्वारा वादी की सरकारी नौकरी लगवाने के एवज में ₹500000 की मांग की गई। पीड़ित ने सरकारी नौकरी लगने की लालच में आकर शेर सिंह तोमर उपरोक्त को ₹200000 नगद दे दिए गए। कुछ दिन बाद जब उसकी सरकारी नौकरी नहीं लगी तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार अपनी धनराशि वापस मांगने पर आरोपियों ने लोकेश कुमार को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए धनराशि वापस करने से इंकार कर दिया जिस पर वादी द्वारा थाना प्रेमनगर पर तहरीर देकर शिकायत की गई, वादी से प्राप्त धोखाधड़ी की तहरीर पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0 124/ 2020 धारा 420,504,506 भादवि बनाम अंजू यादव आदि पंजीकृत किया गया। मुकदमे की तफ्तीश उप निरीक्षक प्रवीण सैनी के सुपुर्द की गई, जिसमें दौराने तफ्तीश आज दिनांक 25.07.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त शेर सिंह तोमर उपरोक्त को गोरखपुर चौक के पास से विधिवत गिरफ्तार किया गया है, अन्य विपक्षी की तलाश जारी है।
*नाम पता अभियुक्त*
-----------------------------
1- शेर सिंह तोमर पुत्र श्री फग्गन सिंह, निवासी- c-79 एफ0आर0आई0 थाना कैंट, देहरादून हाल पता अनंत विहार, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 49 वर्ष।
*पुलिस टीम*
-------------------
1- उप निरीक्षक प्रवीण सैनी
2- कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह
3- कॉन्स्टेबल सुबोध कुमार