* बारिश के कहर से जनजीवन हुआ प्रभावित
देहरादून। रात्रि में लगातार बारिश के कहर से जहाँ पहाड़ी क्षेत्र प्रभावित हुए है, वही मैदानी क्षेत्र भी इससे अछूता नही रहा है। पूरी रात बारिश ने मचाई आफत।
बारिश की तीव्रता का आलम ये था कि गली मोहल्लों की सड़के भी लबालब पानी से भरी थी। लगातार बारिश के कारण पूरी रात भर लोगो को जानमाल का खतरा बना रहा।
अपन राजीव नगर डांडा धर्मपुर स्थित घरों में पानी उस वक्त घुस आया जब सब सो रहे थे। तभी अचानक लोगों की आँख खुली तो देखा कि घर के बगल में बरसाती नाले का पानी अपनी चरम सीमा पर है। थोड़ी देर में बारिश का पानी घरों में घुस आया। वहीं के निवासी पत्रकार सुभाष कुमार ने बताया कि उनके घर में भी पूरा पानी घुस गया। किसी तरह आस-पड़ोस के लोग मिलकर वहां पहुंचे और सब ने कट्ठे होकर पानी बाहर निकाला। इससे लोगों के घरों में काफी नुकसान हुआ है कई महिला सम्मान भी किया जो पूरी तरह से खराब हो चुका है।