देहरादून, businessthought.page भारत में पब जी सहित कई अन्य है पर अब बैन लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह खबर सुनकर खासतौर पर टीनएजर्स और युवाओं में हड़कंप मच गया है। सभी युवा आपस में एक दूसरे को फोन और मैसेज करके यह कंफर्म करने में लगे हैं कि क्या पब्जी सच में बंद हो रहा है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई सरकार की तरफ से पुष्टि नहीं हुई है।
सूत्र बताते हैं कि पब्जी समय 275 ऐप की लिस्ट सरकार ने तैयार कर ली है उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा और यूजरसी गोपनीयता के उल्लंघन के मामले को देखते हुए जांच की जाएगी यह भी देखा जा रहा है कि इनको फंडिंग कहां से हो रही है। भारत में इस समय चाइना के पब्जी समेत कई अन्य देशों के ऐप के करीब 30 करोड़ यूजर हैं।
यह भी बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार अब ऐप मोबाइल ऐप के लिए नियम कायदे बनाएगी जो भी ऐप सुरक्षा के तहत मानकों पर खरा नहीं उतरेगा उस पर बैन लगाया जाएगा। अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी भारी संख्या में युवा वर्ग पब्जी का दीवाना है। हालत तो यह हो गई है कि ऐसे बच्चों के माता-पिता और अभिभावक बहुत परेशान हैं। कई मामलों में तो पब्जी को लेकर के कई युवाओं ने सुसाइड तक कर लिया है। ऐसी खबरें भी प्रकाशित होती रही है और इसको लेकर खासतौर पर पब्जी को बंद कराने को लेकर प्रधानमंत्री से भी अभिभावकों ने अपील की हुई है। इसी के मद्देनजर इस समय सरकार के पास एक मौका भी है कि पब्जी को भी बैन किया जा सकता है क्योंकि यह देखा गया है कि अधिकांश जगह पर पब्जी लत के रूप में बढ़ रहा है।