* दसवीं की परीक्षा में टॉप फाइव होनहार में हुए शामिल
* इंजीनियरिंग के बाद सिविल सेवा में जाना अगला लक्ष्य
देहरादून, businessthought.page सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में टॉप 5 होनहार में शामिल अमोघ नारायण मीणा का लक्ष्य सिविल सेवा में जाकर देश सेवा करने का है। वह बताते हैं कि सिविल सेवा परीक्षा पास कर वह आईएएस बनना चाहते हैं। आमोघ की इस सफलता पर उनके परिजन और स्कूल के शिक्षक भी गर्व महसूस कर रहे हैं।
जीवन के बड़े लक्ष्य की शुरुआत दसवीं की परीक्षा पास करने से होती है। इस परीक्षा में टॉप करना हर छात्र का लक्ष्य होता है। कुछ ऐसा ही एशियन स्कूल के आमोघ ने 97 फ़ीसदी अंक लेकर कर दिखाया है। सीबीएसई गाइडलाइंस के अनुसार लैंग्वेज के 2 सब्जेक्ट होते हैं। इसमें अमोघ ने कंप्यूटर साइंस और अंग्रेजी अनिवार्य विशेष लिया है। इन दो सब्जेक्ट को जोड़कर टॉप 5 सब्जेक्ट के अंको में 97 फ़ीसदी अंक आमोघ ने हासिल किए हैं। हालांकि कंप्यूटर में उन्होंने 100 फ़ीसदी अंक बटोरे हैं।
इसी तरह अंग्रेजी और विज्ञान जैसे कठिन विषयों में 96-96 फीस दी अंक हासिल किए हैं। उन्हें सोशल साइंस में 97 और गणित में 92 अंक मिले हैं। हिंदी में भी उन्हें अच्छे नंबरों की उम्मीद थी लेकिन उसमें 89 अंक ही मिले हैं। आमोघ के अच्छे प्रदर्शन की हर जगह तारीफ हो रही है। आमोघ का कहना है कि अभी तो यह लक्ष्य की शुरुआत है। उनका सपना है इंजीनियरिंग में टॉप कर सिविल सेवा परीक्षा पास करनी है और आईएएस बनकर देश की सेवा करनी है।