वेस्ट वॉरियर्स संस्था हररावाला के वार्ड 97 को बनाएगी ' आदर्श वार्ड '

 


* विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर निगम के साथ मिलकर किया कार्यक्रम का आयोजन


देहरादून.businessthought.page वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने नगर निगम के साथ मिलकर हररावाला के वार्ड 97 को आदर्श वार्ड बनाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नींव रखी.


                            संस्था की ओर से हररावाला में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम के जोनल अधिकारी वेद प्रकाश बधानी और वार्ड के पार्षद विनोद कुमार ने किया. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए. बताया गया कि संस्था की ओर से सभी घरों को गीला और सूखा कचरा की जानकारी देने के साथ इसका उठान भी कराया जाएगा. Waste वारियर्स संस्था ने 2012 से यह बीड़ा उठाया है कि कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रत्येक जन को जागरूक कर अपने देश को स्वच्छता के मार्ग पर अग्रसर करेंगे. इसीलिए इस कार्यक्रम की शुरुआत हररावाला से की गई है.


 संस्था की ओर से इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने कचरे को अलग करके ही गाड़ी को देंगे ताकि रीसाइक्लिंग के लिए सूखा कचरा जा सके और जिले से खाद बन सके. इस अवसर पर कार्यक्रम में नवीन कुमार सडाना, अमन ग्रोवर, अंकिता, सुलगना, चिराग आदि मौजूद रहे.