देहरादून, businessthought.page सिर्फ खाना बनाने को लेकर हुए सास बहू के झगड़े में एक विवाहिता को फिनाइल पिलाने का मामला सामने आया है।
यह घटना थाना रानीपोखरी की है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक वाल्मीकि मंदिर पटेल नगर निवासी हेमंत ने गत दिवस रानीपोखरी थाने में पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसकी भांजी निक्की की शादी रानीपोखरी निवासी राजीव के साथ 3 साल पहले हुई थी। बीती शाम करीब छह 6:30 बजे निक्की के पति राजीव, ससुर नरेश, सास शारदा, जेठ मोनू, सोनू आदि ससुराल वालों ने निक्की के साथ खाना बनाने को लेकर मारपीट की और उसे फिनाइल पिलाकर मायके छोड़ कर चले गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मुकदमे की विवेचक प्रीति सैनी ने बताया की जांच के दौरान यह बात सामने आई है की सास बहू के झगड़े के बाद निक्की ने खुद ही फिनाइल पीने की बात स्वीकारी है। उसने बताया कि वह गुस्से में थी, इसलिए उसने ऐसा किया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।