देहरादून. businessthought.page विकास नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में राजनीति शास्त्र की महिला प्रवक्ता ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. ऐसी ही एक अन्य घटना में रायपुर में निर्माणाधीन फ्लैट्स में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड युवक ने भी फांसी लगा ली. पुलिस को दोनों मामलों में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि अजबपुर क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगा ली है. सूचना मिलते ही पुलिस अजबपुर कलां के ज्योति विहार इलाके में पहुंची. पुलिस के मुताबिक वहां के निवासी सुबोध सेमवाल की पत्नी कल्पना सेमवाल (42) विकास नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में राजनीति शास्त्र की प्रवक्ता थी.
पुलिस के अनुसार आज दोपहर खाना खाने के बाद कल्पना अपने कमरे में चली गई. कुछ समय बाद मृतका के पुत्र ने उन्हें फंदे पर लटका देखा तो अन्य परिजनों को सूचित किया. घर में यह हादसा होते ही हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है.
रायपुर में सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाई
रायपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक निजी कंपनी एटीएस की ओर से बनाए जा रहे निर्माणाधीन फ्लैट्स में एक सिक्योरिटी गार्ड ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. पुलिस के अनुसार आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान सोडा सरोली रायपुर निवासी अंकित मनवाल (23) के रूप में हुई. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.