* बचपन बचाओ आंदोलन के टीम प्रभारी सुरेश उनियाल की शिकायत पर पुलिस का एक्शन
* पुलिस को देखते ही कैंटीन मालिक नंद कुमार जायसवाल मौके से हुआ फरार, मुकदमा
देहरादून. businessthought.page बचपन बचाओ आंदोलन की टीम की शिकायत पर पटेल नगर पुलिस ने महंत इंद्रेश अस्पताल की कैंटीन में बड़ी कार्रवाई की. कैंटीन में उत्तर प्रदेश के तीन नाबालिग बच्चों से काम कराया जा रहा था. पुलिस ने तीनों नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कर चाइल्ड केयर सेंटर में रखा है. इस इस दौरान कैंटीन मालिक मौके से फरार हो गया उसके खिलाफ पुलिस ने बाल श्रम एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पटेल नगर थाने की पुलिस के मुताबिक बचपन बचाओ आंदोलन की टीम के प्रभारी सुरेश उनियाल ने सोमवार की सुबह शिकायत की कि महंत इंद्रेश अस्पताल की कैंटीन में कुछ नाबालिक बच्चे काम कर रहे हैं. इस सूचना के बाद बाजार चौकी प्रभारी को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा गया.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक कैंटीन में तीन नाबालिग बच्चे काम करते हुए मिले. इस पर पुलिस ने तुरंत तीनों बच्चों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी निवासी 10 साल के रंजीत कुमार गौतम, 14 वर्षीय राहुल गुप्ता और मुरादाबाद के 16 साल के अजय गौतम को रेस्क्यू कर लिया. वहां से तीनों बच्चों को बचपन बचाओ आंदोलन के चाइल्ड केयर सेंटर में रखा गया है.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार कैंटीन में कार्रवाई के दौरान कैंटीन मालिक नंद कुमार जायसवाल पुलिस को देखकर वहां से फरार हो गया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी कैंटीन मालिक के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.