देहरादून, मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन ने पटेल नगर थाना क्षेत्र के सीओ अनुज कुमार, थानाध्यक्ष सूर्य भूषण नेगी, एसएसआई भुवन चंद पुजारी एवं समस्त पुलिस कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान से नवाजा.
संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने इस मौके पर सभी को सम्मानित करते हुए कहा कि पुलिस और चिकित्सकों के सहयोग से ही आज पूरा समाज सुरक्षित महसूस कर रहा है. इनके महत्वपूर्ण योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. यही कारण है कि आज संगठन को भी इन्हें सम्मानित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. संबोधन से पूर्व उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को संगठन की ओर से कोरोना वारियर्स का सम्मान पत्र भेंट किया.
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा समाज के लिए योगदान देने वाले चाहे किसी भी वर्ग से क्यों ना हो, वे हमेशा सम्मान के हकदार होते हैं. इसीलिए मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन, सेवा करने वालों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है. इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, सिद्धार्थ जैन, अकबर सिद्दीकी ने पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद व आभार प्रकट किया.