जीवन का दूसरा नाम ही पर्यावरण : एम्स ऋषिकेश निदेशक प्रोफेसर रविकांत

                         



देहरादून.businessthought.page विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ' AIIMS ' ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने अपने संदेश में कहा कि जीवन का दूसरा नाम ही पर्यावरण है. इस अवसर पर कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एम्स के डायरेक्टर ने अस्पताल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे. कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता अनुराग सिंह, अधिशासी अभियंता एनपी सिंह, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे.