होम्योपैथिक विभाग की ओर से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कई संस्थानों में निशुल्क दवा बांटी गई। देहरादून के बार एसोसिएशन में सभी अधिवक्ताओं एवं ग्राफिक एरा, निरंजनपुर, होटल सॉलिटेयर, ऐ one स्कॉलर quorantine केंद्रों तथा उत्तरांचल प्रेस क्लब में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये जाने हेतु होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 लगभग 1400 लोगों को वितरित की गई। औषधि वितरण का कार्यक्रम । इस वितरण कार्यक्रम में विभाग के होम्योपैथिक निदेशक डॉ राजेन्द्र सिंह ने होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक अल्बा के लाभ बताए और बताया कि यह दवा कोरोना से बचाव हेतु कितना लाभकारी है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के कई विभागों एवं कार्यालयों से प्रतिदिन आर्सेनिक अल्बा-30 की मांग की जा रही है।उन्होंने बताया उत्तराखंड होम्योपैथिक विभाग कोरोना के खिलाफ युद्ध स्तर पर और धरातल पर कार्य कर रहा है। ज़िला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ ज़े एल फिरमाल ने लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए और बताया कि देहरादून ज़िले में इसे प्रतिदिन quorantine केंद्रों और कार्यालयों में वितरित किया जा रहा। इस अवसर पर रजिस्ट्रार होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड डॉ शैलेन्द्र पांडेय ने लोगों को औषधि सेवन की विधि बताई। डॉ सतीश पिंगल चिकित्साधिकारी ने लोगों को सोशल distancing और मास्क पहनने को प्रेरित किया। किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने मास्क, सैनिटाइजर वितरित करने के लिए उपलब्ध कराया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सचिव अनिल शर्मा, सदस्य राकेश गुप्ता, क्रिमिनल अधिवक्ता आर एस राघव, के के बहुखंडी आदि उपस्थित रहे।

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथी दवा का प्रचार करते होम्योपैथिक विभाग के चिकित्सक एवं वॉलिंटियर्स।