होमगार्ड को हल्के में लिया खानी पड़ी जेल की हवा

देहरादून.businessthought.page होमगार्ड की ड्यूटी करने वालों को कुछ लोग बिल्कुल ही दीन-हीन समझते हैं और उनके साथ बुरे से बुरा व्यवहार करने को भी तैयार हो जाते हैं. ऐसी ही एक गलती देहरादून के विकासनगर में अवैध खनन करने वाले एक व्यक्ति ने कर दी, जिसे बाद में जेल की हवा खानी पड़ी.


     विकासनगर क्षेत्र के टिमली गांव निवासी एक होमगार्ड राजेश कुमार ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बीती 6 जून को उसकी ड्यूटी एसडीएम के साथ अवैध खनन रोकने वाली टीम के साथ थी. उसी दौरान टीम ने अवैध खनन के आरोप में एक ट्रैक्टर चालक को पकड़ा था. रिपोर्ट के मुताबिक होमगार्ड राजेश, आरोपी अजीत नगर निवासी ट्रैक्टर चालक रवि कुमार को लेकर थाने जा रहा था.


 पुलिस के अनुसार अजीत नगर क्षेत्र में जब वे लोग पहुंचे तो आरोपी रवि कुमार ने होमगार्ड राजेश के साथ धक्का-मुक्की की और वहां से अवैध खनन से भरा ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. इसके बाद इस घटना की सूचना पीड़ित होमगार्ड ने थाने में पहुंचकर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. आज उसे ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार कर लिया गया. वहां से न्यायालय में पेश करने के बाद उसे शुद्ध वाला जेल भेज दिया गया.