* देहरादून ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट हुई लांच
* अपनी गाड़ी का चालान घर से ही भुगत सकते हैं
* ऑनलाइन ले सकते हैं जुलूस की अनुमति
* कंप्यूटर सेंटर चलाने वाले वालों को भी रोजगार
देहरादून.businessthought.page कोरोना से जंग निपटने के बाद यदि आपको देहरादून में जुलूस, धरना, प्रदर्शन, रैली, शोभा यात्राएं, महोत्सव आदि की अनुमति चाहिए तो अब आपको ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. यहां तक कि आपकी गाड़ी का चालान भी हो गया है तो वह भी ऑनलाइन ही भुगतान की सुविधा अब आपको मिल गई है. यह अब इसलिए संभव हो पाएगा क्योंकि ट्रैफिक पुलिस की नई वेबसाइट dehraduntrafficpolice.uk.gov.in लॉन्च हो गई है.
एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र ने बताया कि चार महीने से ट्रैफिक पुलिस के लिए वेबसाइट बनाने की तैयारी की जा रही थी. अब यह तैयार हो गई है. वेबसाइट एसवी इन्फोटेक सॉफ्टवेयर के प्रबंधक निदेशक गौरव झा के द्वारा तैयार की गई है. अब ट्रैफिक पुलिस का सारा काम ऑनलाइन ही किया जाएगा. अब लोगों को ट्रैफिक पुलिस से जुड़े किसी भी कार्य के लिए दफ्तर आने की आवश्यकता नहीं होगी. वे अपने घर से ही ऑनलाइन या निकट के कंप्यूटर सेंटर के माध्यम से सभी काम करा सकते हैं.
एसपी ट्रैफिक के मुताबिक शहर में वीआईपी ट्रैफिक प्लान की तैयारी, यातायात संबंधी शासनादेश, यातायात जागरूकता गोष्ठी आदि की जानकारी भी अब वेबसाइट के जरिए ही दी जाएगी. इसके अलावा सीपीयू के कार्य, सड़क दुर्घटनाओं का विवरण, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति के बारे में भी वेबसाइट से पता चल सकेगा.
दून वासियों के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि उन्हें अपनी गाड़ियों के चालान भुगतने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. वे अपने घर बैठे ही या निकट के कंप्यूटर सेंटरों से वेबसाइट के जरिए चालान भुगत सकते हैं. इससे जनता और ट्रैफिक पुलिस दोनों को ही लाभ होगा. ट्रैफिक कार्यालय में अक्सर लगने वाली लोगों की भीड़ से निजात मिल जाएगी, वही कंप्यूटर सेंटर चलाने वालों को भी रोजगार मिलने लगेगा.