2 लाख रुपए में पड़ा डिनर सेट, दो रुपए के लिंक को किया था क्लिक

देहरादून, businessthought.page नापतोल कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन डिनर सेट मंगाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. चालाक ठगों ने दो रुपए का लिंक दिखा कर उसके खाते से 2 लाख रुपए उड़ा लिए. 


          साइबर क्राइम थाने से जांच के बाद नेहरू कॉलोनी पुलिस के पास पहुंची शिकायत में अमित कुमार ने बताया मैंने नापतोल कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन डिनर set मंगाया था, जिसमें कंपनी के लिंक में ₹2 पेमेंट का लिंक आया था. इसके बाद मैंने लिंक एक्सेप्ट कर लिया. लेकिन इसके बाद मुझे पता चला कि मेरे खाते से अब तक कुल 2 लाख रुपए निकल गए हैं, जो कि मैंने नहीं निकाले थे. 


 इस मामले की शिकायत अमित कुमार ने साइबर क्राइम थाने में की. वहां से जांच के बाद थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत ट्रांसफर की गई. अब पुलिस ने अपने तरीके से जांच शुरू कर दी है. साइबर पुलिस का कहना रहता है कि कभी भी ऑनलाइन ठगी होने पर 24 घंटे के भीतर पुलिस और बैंक को सूचित कर देना चाहिए, जिसमें पैसा तुरंत मिल जाने की काफी उम्मीद रहती है.


 मालूम हो कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले आए दिन होते रहते हैं. इनमें कई शिकायतें तो ऐसी होती हैं जो पुलिस तक पहुंचती ही नहीं है. हालांकि वर्तमान परिस्थितियों में पुलिस ने कई ऑनलाइन ठगी मामले में शिकायत करने वाले को 24 घंटे के भीतर उसकी राशि वापस दिलवाई है.