देहरादून.businessthought.page 9 पाम वेडिंग पॉइंट में शराब कारोबारियों की मीटिंग कराना वेडिंग पॉइंट के मालिक को भारी पड़ गया. नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वेडिंग पॉइंट के मालिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बद्रीपुर स्थित 9 पाम वेडिंग पॉइंट में करीब 30 से 35 लोग इकट्ठा हो रखे हैं, जो किसी मीटिंग करने की तैयारी में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि शराब कारोबारी मीटिंग करने के लिए इकट्ठा हो रखे हैं.
पुलिस के अनुसार 9 पाम वेडिंग पॉइंट के मालिक विदुर सिकंद की ओर से शराब कारोबारियों को मीटिंग करने के लिए अनुमति दी गई थी. इस पर पुलिस ने lockdown का उल्लंघन मानते हुए सोशल गैदरिंग और मीटिंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर वेडिंग पॉइंट के मालिक सहित तीन अन्य आरोपियों मोहित वालिया, हरि सिंह और मोहित जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार उन्हें थाने से बाद में पर्सनल बांड पर रिलीज किया गया.
कोरोना महामारी से निपटने के लिए lockdown किया गया है. ऐसे में किसी भी स्थान पर लोगों के इकट्ठा होने और मीटिंग होने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है इसके बावजूद जगह-जगह पर लोग lockdown का उल्लंघन करते हुए घूम रहे हैं, जिस पर लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.