सभी सम्मानितजनों को नमस्कार
businessthought.page न्यूज़ पोर्टल आपका हार्दिक स्वागत करता है. आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है. भारत में भी स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में नहीं है. लेकिन हम सब मिलकर कोरोना की जंग जीत कर रहेंगे. यह जीवन कोरोना के नाम नहीं करेंगे. इसलिए अब हमको यह समझ लेना होगा कि रोजमर्रा के जीवन में कोरोना के साथ ही जीना होगा. अपनी क्षमता के अनुसार समाज के हर वर्ग का साथ देने के लिए सभी को खड़े होना होगा.
इसी कड़ी में businessthought.page ने एक मुहिम शुरू की है, जिसमें समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखने वालों से हम बातचीत करेंगे. उनके काम, उनकी सोच, उनके उद्देश्य को हर ऐसे व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे, जो आज भी एक नई सुबह के इंतजार में है..... यदि आप स्वयं या आपकी नजर में कोई भी ऐसी संस्थाएं, महिलाएं, पुरुष, संगठन हो तो हमसे जरूर संपर्क कीजिएगा.
सादर
इंद्रेश कोहली
संपादक
businessthought.page