देहरादून. सही कहा गया है कि बच्चे की सबसे पहली शिक्षक उसकी माँ ही होती है और आज ये साबित कर रही हैं NAPSR से जुड़ी नारी शक्ति जो न सिर्फ BOOK BANK के माध्यम से जरूरतमंदों को किताबें दे रही हैं बल्कि अपने अपने क्षेत्र मे BOOK BANK को बखूबी संचालित भी कर रही हैं आज नेहरु कोलोनी BOOK BANK और इन्द्रकोलोनी बसन्त विहार BOOK BANK की संचालिकाओं पूजा गर्ग एवं दीपा बछेती संस्थापिका/संचालिका (वी.एस.बी.मदर्स डेल स्कूल, धूलकोट एवं वासध्य एस.बी.फाउन्डेशन व सदस्य NAPSR) इंद्रानगर कॉलोनी बसन्त विहार ने नेहरु कोलोनी स्थित BOOK BANK मे बच्चों को किताबें आदान प्रदान करने के साथ ही उसको सुसज्जित किया । बता दें कि ये दोनो और यमुना कॉलोनी निवासी बीना शर्मा एवं ठाकुरपुर प्रेमनगर निवासी ज्योति आले निःशुल्क और निःस्वार्थ भाव से NAPSR द्वारा BOOK BANK को अपने अपने क्षेत्रों मे संचालित कर रही हैं.
सबको शिक्षा सबको ज्ञान, आओ करें ज्ञान महादान