* हत्या के मामले में पूछताछ को घर पहुंची थी पुलिस
* मसूरी की शिव कॉलोनी क्षेत्र का है यह मामला
देहरादून.businessthought.page फिल्मों में पुलिस को देखकर अपनी छतों से कूदने वाले अपराधियों की कहानियां तो आपने बहुत देखी होंगी. लेकिन देहरादून के मसूरी क्षेत्र में ऐसा किस्सा सच में हुआ है. हत्या के एक मामले में मसूरी पुलिस जब एक संदिग्ध की तलाश में उसके घर पहुंची तो आरोपी व्यक्ति पुलिस को देखकर इतना डर गया कि वह अपने घर की छत के पास से एक ऊंचे स्थान से खेत में कूद गया. लेकिन वह दौड़ नहीं पाया और घायल हो गया. पुलिस ने उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है.
मसूरी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि जीरो पॉइंट के पास एक वृद्ध का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक उसके चेहरे पर और सिर पर गहरे घाव के निशान थे. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच शुरू हुई तो उसकी शिनाख्त मसूरी के शिव कॉलोनी जीरो पॉइंट निवासी उदय पाल के रूप में हुई.
पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि उदय पाल के साथ बीती रात कॉलोनी के ही सुरजीत को देखा गया था. इस पर पूछताछ के लिए पुलिस तुरंत सुरजीत के घर पहुंची. लेकिन पुलिस के सामने ही अजीब वाकया हो गया. पुलिस ने जैसे ही सुरजीत को आवाज लगाई तो वह अपने घर पर पुलिस को पहुंचा देख डर गया.
पुलिस के अनुसार उसने पुलिस से बचकर भागने के लिए अपने घर की छत के समीप एक ऊंचे स्थान से खेत में छलांग लगा दी लेकिन वह भाग नहीं पाया और घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी के अस्पताल में भर्ती कराया. अब उससे हत्या के मामले में पूछताछ की जाएगी.