नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति ने पुलिस को बांटे फेस प्रोटेक्टर

देहरादून. कोरोना महामारी के दौरान 24 घंटे काम करने वाले पुलिस कर्मियों को कोई देख भी रहा है. जी हां उनकी मदद के लिए नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति ने उनके चेहरे को बचाने के लिए फेस प्रोटेक्टर प्रदान किए हैं.


 रविवार को दोपहर आपदा कंट्रोल रूम में शास्त्री नगर स्थित नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार नौटियाल ने दून के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी कार्यशाला में निर्मित फेस प्रोटेक्टर प्रदान किए.


इस अवसर पर नौटियाल ने कहा समिति की और से पुलिस कर्मियों के साथ-साथ किसी को भी फेस प्रोटेक्टर की आवश्यकता हो तो वह उनसे प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा इस कठिन घड़ी में पुलिस कर्मचारी रात दिन लगकर कोरना महामारी से निपटने की कोशिश कर रहे है.


उन्होंने कहा आने वाले समय में कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी और इसके लिए याद किया जाएगा कोरोना वॉरियर्स को. उन्होंने कहा देहरादून और पूरा उत्तराखंड कोरोना वॉरियर्स को सेल्यूट करता है.